Monday, November 11, 2024


 सामग्री ; 

कप नमकीन बूंदी , ब्रेड स्लिस , बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज़ , बड़े चम्मच टमाटर , बड़े चम्मच पुदीना , बड़े चम्मच सूजी , छोटे चममच कतरी हुई हरी मिर्च स्वदन्सुअर नमक चाट मसाला और तलने के लिए तेल

विधि

सबसे पहले ब्रेड स्लिस को पानी में भिगोकर हल्का सा निचोड़ ले इसमें नमकीन बूंदी बारीक़ कटा प्याज़ टमाटर पुदीना हरी मिर्च नमक मिलाकर अच्छी तरह मसाले ले अब सब मिश्रण को मिलकर मधियम आकर के रोल बनाए व् इन्हें सुजी से कवर कर गर्म तेल में सुनहरा होने तक तले तैयार बूंदी रोल परचाट मसाला सास या चटनी के साथ सर्वे करे


0 comments:

Post a Comment

Popular Posts